Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अधिकारी हैरान ‘गणतंत्र दिवस’ पर अपना प्लेन खुद ही उड़ाकर भारत पहुंचे ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह

गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान आसियान समिट में बतौर मेहमान बनकर आए हैं. ये सभी भारत देश के 69वें गणतंत्र दिवस में इस बार 10 देशों के राष्ट्रध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं

इन खास महेमानों के खास तौर तरीके देश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह इन सब के बीच एक खास बात के लिए चर्चा में आए हुए हैं. दरअसल इनके आगमन से न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि कई राजनेता हैरान रह गए क्योंकि सम्मेलन और समारोह में हिस्सा लेने के लिए सुल्तान हसनल अपना प्लेन बोइंग 747 खुद उड़ाकर भारत पहुंचे.

कौन है सुल्तान बोल्कियाह?

मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच ब्रोर्नियो द्वीप पर बसे छोटे से देश ब्रुनेई में सुल्तान हसनल बोल्कियाह का शासन है. ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ (II) के बाद सुल्तान बोल्कियाह दुनिया की किसी भी राजशाही में सबसे ज्यादा वक्त तक शासन करने वाले शख्स हैं. सुल्तान बोल्कियाह ने साल 2017 में अपने शासन का 50 साल पूरा किया है. सुल्तान 1967 से ब्रुनेई में सिंहासन संभाल रहे हैं.

इससे पहले भी ख़ुद अपना प्लेन उड़ाकर भारत आ चुके हैं सुल्तान 

यह पहला मौका नहीं है जब ब्रुनेई के सुल्तान अपना प्लेन ख़ुद उड़ाकर कहीं गए हों. वह इससे पहले भी ख़ुद अपना प्लेन उड़ाकर भारत आ चुके हैं. भारत में सुल्तान का यह तीसरा दौरा है लेकिन मोदी सरकार के शासन में उनका पहली बार आना हुआ है. सुल्तान पहली बार 2008 में भारत आए थे, इसके बाद वह 2012 में भी खुद अपना जेट उड़ाकर आए थे. सुल्तान अपना जंबो जेट 747-400 उड़ाने के लिए पायलेटों की टीम भी रखते हैं लेकिन वह खुद उड़ाने का ज्यादा शौकीन हैं. कहा जाता है कि वह अपने विदेश दौरे के दौरान ज्यादातर वक्त प्लेन के कॉकपिट में होते हैं. सुल्तान हसनल बोल्कियाह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से हैं और उनका प्लेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इसमें तमाम तरह की शाही सुख सुविधाएं मौजूद हैं. 

स्वागत को आये अधिकारी हैरान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 71 साल के सुल्तान खुद ब्रूनेइ से 5 हजार की दूरी तय कर खुद अपना जंबो जेट उड़ाकर दिल्ली पहुंचे हैं. सुल्तान का स्वागत करने आए मुख्तार अब्बास नकवी और बाकी अधिकारियों ने जब देखा कि सुल्तान खुद जंबो जेट उड़ाकर भारत आए हैं तो हैरान हो गए.

राजशाही में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले शख्स

सुल्तान एलिजाबेथ द्वतीय के बाद अपने राजशाही में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले शख्स हैं. सुल्तान हसनल 50 साल से ज़्यादा से ब्रुनेई की गद्दी पर काबिज हैं.