Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खेत में छिपे बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत

Lakhimpur/Dev Srivasatva:जिले की महेशपुर वन क्षेत्र की आंवला बीट के ग्राम सकेथू के निकली कठिना नदी के समीप अपने खेत से चारा लेने गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे जंगल की ओर खींच ले गया। घटना की सूचना पर क्षेत्र मे हाहाकार मच गया। आनन फानन में लोग मौके की ओर दौड पडे। तब तक ग्रामीण की मौत हो चुकी थी।

tumblr_o1vas3GVxE1ssk8cyo1_500

बता दें कि ग्राम महम्मदाबाद निवासी ज्ञानू पुत्र देवीदीन उम्र 50 वर्ष अपने खेत से अपने पालतू मवेशियों के लिए चारा लेने गया था। उसी समय खेत में छिपा बाघ उस पर हमला कर उसे घसीट ले गया। घटना में देवीदीन लहूलुुहान हो गया जबकि खबर पाकर तमाम ग्रामीण दौड़ पडे़ लेकिन इस बीच देवीदीन ने दम तोड़ दिया था। बाद में डीएफओ अखिलेश पांडे,रेंजर एसएन यादव व वनरक्षक जयराम अन्य वनकर्मियों के साथ पहुंच गए और मालूमात हासिल की लेकिन बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में बाघ की दहशत कायम हो गई है और लोग खेतों में जाने से डर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.