Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्यूबा, अमेरिका ने आर्थिक मुआवजे पर चर्चा की

क्यूबा और अमेरिका ने क्यूबा क्रांति के दौरान जब्त अमेरिकी परिसंपत्तियों और क्यूबा में अमेरिकी प्रतिबंधों के दौरान क्षतिग्रस्त संपत्तियों पर आपसी आर्थिक मुआवजे पर चर्चा की।img_20170113212817

 हवाना में दिसंबर 2015 और वाशिंगटन में जुलाई 2016 के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई पिछली दोनों बैठकें बेनतीजा रही थीं।  दोनों पक्षों ने गुरुवार को कहा कि वे पिछले सम्मेलनों के दौरान चर्चा करना चाहते थे।आर्थिक मुआवजा दोनों देशों के बीच आधी सदी से अधिक समय की शत्रुता के बीच संबंधों को ठीक करने की दिशा में सबसे मुश्किल मुद्दा रहा है।
क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रॉड्रिग्ज ने सितंबर 2016 में कहा था कि प्रतिबंधों की वजह से कुल 1.259 अरब डॉलर का घाटा हुआ है।अमेरिका ने कहा है कि देश के लगभग 6,000 लोग और कंपनियों ने क्यूबा पर कुल 1.9 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग की है। उनकी मांगें मौजूदा कीमतों के अनुरूप हैं, जो लगभग आठ अरब डॉलर के स्तर तक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.