Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कैसे पूरा होगा मतदाता पुनरीक्षण सूची का कार्य

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
नगर निकाय चुनावों के लिए चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ किस कदर लापरवाही बरत रहे हैं। यह इससे पता चलता है कि तमाम बीएलओ अपने बूथ पर बैठते ही नहीं है और मतदाता सूची का अवलोकन करने जाने वाली जनता अपने बीएलओ को ढंूढती रहती है। नगर पालिका चुनावों के लिए मोहम्मदी नगर में 25 वार्डों के लिए कुल 12 पोलिंग स्टेशनों पर 48 बूथ बनाये गये है। इन बूथों पर 48 बीएलओ की नियुक्ति की गई है। 9 मई से इन बीएलओ को अपने अपने बूथों पर मौजूद रह कर लोगों को मतदाता सूचियां दिखानी थी। इसके बावजूद तमाम बीएलओ अपने बूथों से नदारत रह कर चुनाव आयोग की मंशा पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। बीएलओ अपने बूथ पर बैठते भी है या नहीं। इसके लिए दो सेक्टर आफीसर व पांच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। आज जब हमारी टीम ने पोलिंग स्टेशनों का दौरा किया तो तमाम बीएलओ अपने बूथों से गायब मिले। कुछ पोलिंग स्टेशनों का तो ताला भी नही खुला था। जेपी इंटर कालेज में संजीव श्रीवास्तव बूथ 43, शकील खान बूथ 46, बहादुर लाल बूथ 42, दरक्शा बानों बूथ 44, संजय कुमार बूथ 16, पिंकू उर्फ रिंकू बूथ 31 व शंकर लाल बूथ 24 गायब मिले। वहीं अन्य बीएलओ अपनी ड्यूटी पर बैठे नजर आये। पीडी इंटर कालेज में सुनीता देवी बूथ 32, राकेश चंद्र बूथ 34 गायब मिले। राजकीय कन्या इंटर कालेज में अनूप कुमार बूथ 7 गायब मिले। वहीं प्राथमिक विद्यालय बाजार खुर्द का तो ताला ही नहीं खुला था। बीएलओ बाहर खडे़ थे। कुल मिलाकर बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और उन पर नजर रखने वाले अधिकारी भी पोलिंग स्टेशनों का दौरा नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में तहसीलदार रमेश मौर्य द्वारा पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी बीएलओ अपने बूथ पर हैं या नहीं। जो अपने बूथ पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  IMG-20170511-WA0028 (1)
नगर पालिका सामान्य निर्वाचन के लिए कुल 12 पोलिंग स्टेशनों पर 48 बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों का प्रदर्शन जनता के लिए किया जा रहा है। नगर में प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, प्राथमिक विद्यालय कोरियाना, प्राथमिक विद्यालय इस्लामाबाद, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी, प्राथमिक विद्यालय सरैंया, प्राथमिक विद्यालय बाजार खुर्द, राजकीय कन्या इंटर कालेज, पीडी भारतीय इंटर कालेज, युगनिर्माण कन्या इंटर कालेज, जेपी इंटर कालेज, तहसील परिसर, शिशुनिकेतन को पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार व सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा सेक्टर आफीसर तथा अभिलाष पांडे, राजीव वर्मा, ज्योति चौधरी, धनंजय सिंह व राकेश गुप्ता को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.