Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केरल का यह शख्स किर्गिस्तान में मिला मेजर जनरल का पद

mjs_586a0c2e0cca6दुबई : यह खबर भारतीयों के लिए गर्व करने लायक है कि किर्गिस्तान के रक्षा विभाग में सऊदी अरब स्थित भारतीय मूल के एक उद्यमी ने एक शीर्ष पद ग्रहण किया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक आधिकारिक समारोह में किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री अली मिर्जा ने भारत के मूलत: केरल से संबंध रखने वाले शेख रफीक मोहम्मद को मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया.

खास बात यह है कि पहली बार किसी मलयाली को एक दूसरे देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व में शामिल किया गया है. रफीक के मीडिया सलाहकार उमर अबू बकर ने बताया कि यह एक दुर्लभ सैन्य पद है जो एक प्रवासी मलयाली को मिला है. बता दें कि रफीक के पास किर्गिस्तान की भी नागरिकता है और वह साल 2005 से 2010 तक पूर्व राष्ट्रपति कुर्मानबेक सेलियेविच बेकियेव के एक सलाहकार भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि बतौरआर्थिक राजनयिक रफीक ने सरल कर व्यवस्था की सलाह देकर किर्गिस्तान में कई देशों से विदेशी निवेश आकर्षित करने में प्रमुख भूमिका निभाई.

बता दें कि रफीक ने केवल अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा केरल में पूरी की थी. बाद में वह मुंबई गए जहां उन्होंने व्यापार के सभी गुर सीखे और वहां से मध्य पूर्व चले गए और बाद में उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, सऊदी अरब और किर्गिस्तान में काम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.