Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुम्भ:माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए आ सकते हैं करोड़ो श्रद्धालु

दुनिया भर के लोग भव्य कुंभ की दिव्यता देखने हजारों किलोमीटर दूर से चले आ रहे हैं। संगम में मोक्ष की एक डुबकी लगा लेने को आतुर विशाल जनसमूह रोज ही बड़ी संख्या में कुंभनगरी पहुंच रहा है। शाही स्नान पर तो संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। तीसरे और आखिरी शाही स्नान यानी वसंत पंचमी पर भी करोड़ों की भीड़ उमड़ी, तब से श्रद्धालुओं का रेला लगातार बना हुआ है।

भारी संख्या में आ सकते हैं श्रद्धालु

वसंत पंचमी के बाद पांचवे स्नान यानी माघी पूर्णिमा पर भारी भीड़ जमा होने का अनुमान है। भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने 18, 19 और 20 फरवरी को प्रयागराज में कक्षा 1 से 12 तक सभी बोर्ड के विद्यालय तथा महाविद्यालय बन्द रखने के निर्देश जारी किए हैं। हलांकि परीक्षा सम्बन्धी सारे कार्य यथावत जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.