Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंवारों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं शादीशुदा लोग: स्टडी

शादीशुदा लोगों के पास आत्मसंतुष्टि महसूस करने की कई वजहें हैं- वे अपने खर्चे बांट सकते हैं, वे खुलकर जी सकते हैं कि क्योंकि उनके मन में अकेले मरने का डर नहीं होता, साथ ही वे दूसरे आत्मसंतुष्ट शादीशुदा लोगों के साथ समय बिता सकते हैं। इन सबके अलावा शादीशुदा लोगों के पास अपने बारे में खुश होने का एक कारण और है। एक नई स्टडी के मुताबिक, शादी के बंधन में बंध चुके लोग अपनी खुशी, सुख, सेहत और समस्त जीवन संतुष्टि के बारे में बढ़-चढ़कर बातें करते हैं। शादी और शादी के बाद की दोस्ती से जुड़े फायदों के बारे में जानने के लिए जर्नल ऑफ हैपीनेस स्टडीज में छपी रिसर्च के अनुसंधानकर्ताओं ने यूके में हुए 2 सर्वे के आधार पर डेटा इक्ट्ठा किया। कनाडा के वैनकुवर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के लीड ऑथर शॉन ग्रोवर और जॉन हेलीवेल ने ब्रिटिश हाउसहोल्ड पैनल सर्वे के डेटा का आकलन किया। यह डेटा 30 हजार लोगों से साल 1991 से 2009 के बीच जमा किया गया था जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि यूके में लोगों की जीवन को लेकर संतुष्टि कितनी है। 

साथ ही इन लोगों ने साल 2011 से 2013 के बीच हुए वार्षिक जनसंख्या सर्वे का भी आकलन किया। इसमें ब्रिटेन के 3 लाख 28 हजार लोगों से इक्ट्ठा किए गए डेटा से इस बात का खुलासा हुआ कि शादीशुदा, कुंवारे और कभी शादी न करने वाले लोग अपनी लाइफ से कितने संतुष्ट हैं।

दोनों तरह के डेटा की अच्छी तरह से जांच करने के बाद पता चला कि शादी, किसी इंसान की लाइफ सैटिस्फैक्शन को काफी प्रभावित करती है, खासतौर पर उन लोगों की जो मध्यम आयु के हैं। साथ ही अनुंसधानकर्ताओं ने इस बात की भी जांच की कि अगर पति-पत्नी के बीच दोस्ती का रिश्ता है जो इससे उनकी शादीशुदा जिंदगी लंबी और बेहतर हो सकती है। इस रिसर्च के ऑथर्स कहते हैं, ‘जो लोग अपने जीवनसाथी को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं उनके लिए शादी के फायदे और बेहतर हो जाते हैं।’