Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसानों के लिए आया ऐसा ड्रोन जो कर सकता है बुआई

नई दिल्ली : अमेरिका में ऐसे जंगल और बड़े बड़े भूखंड है जंहा आसानी से खेती करना पहाड़ चढाने जैसा है | इसलिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए डर्ट ड्रोन बनाया गया है | यह ड्रोन एयर गन की मदद से बीज की बुआई कर सकता है साथ ही दवाओं का छिड़काव और निगरानी का काम भी किया जा सकता है | यह मौजूदा  हेविस सुपर ड्रोन  का मॉडिफाइड वर्जन बताया जा रहा है। वही कीमत की बात की जाए तो इसे 18 नवंबर से US$14,500 (करीब 9,79,573 रुपए) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

dartdrone-1_5829386abc8fd

 यह ड्रोन 16,000-mAh क्षमता से लैस बटरी से लैस है जिसकी मदद से 10 किलो वजन को एक बार में कैरी कर 20 से 30 मिनटों तक उड़ सकता है। साथ ही इसमें 6 आर्म्ड मल्टिरोटर लगे हैं जो इसे उड़ने में मदद करते हैं और ऑप्शनल थर्मल कैमरा मौजूद है जो खेतों पर नजर रखने में मदद करता है | सबसे जरूरी इसमें 35 mm डबल बैरल pneumatic गन लगाई गई है जो 98 फीट (लगभग 30 मीटर) की दूरी से ही बीजो को बोने में मदद करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.