Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

काली मिर्च और घी से ठीक हो सकती है लकवे की बीमारी

kali_589f5bc0e09faलकवे की बीमारी में व्यक्ति चलने-फिरने और अंग को महसूस करने की क्षमता खो देता है. इसके अलावा मुंह टेढ़ा हो जाता है और बोलने पर मुंह से आवाज भी नहीं निकलती.

आज हम कुछ ऐसे उपचार लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर इस बीमारी से जल्दी ठीक हुआ जा सकता है.
 
1-एक चम्मच काली मिर्च को पीसकर उसमें तीन चम्मच देसी घी में मिला लें. अब इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार कर लें. इस लेप को लकवाग्रसित अंगों पर लगाकर मालिश करें. एेसा करने से लकवा ग्रस्त अंगों का रोग दूर हो जाएगा.

2-अगर नियमित रूप से करेले की सब्जी या करेले का रस का सेवन किया जाए तो लकवा से प्रभावित अंगों में सुधार होने लगता है.

3-प्याज खाते रहने से और प्याज का रस का सेवन करते रहने से लकवा रोगी ठीक हो जाता है.

4-6 कली लहसुन को पीसकर उसमें एक चम्मच मक्खन मिला लें और रोज इसका सेवन करें. लकवा ठीक हो जाएगा.

5-तुलसी के पत्ते, दही और सेंधा नमक को बराबर मात्रा में मिलाकर लेप तैयार कर लें. इस लेप को लकवाग्रसित अंगों पर लगाकर मालिश करें. एेसा करने से लकवा ग्रस्त अंगों का रोग दूर हो जाएगा.

6-गरम पानी में तुलसी के पत्तों को उबालें और उसका भाप लकवा ग्रस्ति अंगों को देते रहने से लकवा ठीक होने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.