Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कार खाई में गिरने से राज्य आंदोलनकारी इंद्रदत्त शर्मा समेत हुई पांच की मौत

25_09_2016-20accident101ऋषिकेश : यमकेश्वर-कांडी मार्ग पर गणोशपुर के पास कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक राज्य आंदोलनकारी, एक पत्रकार और एक पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं। एसडीएम कोटद्वार राकेश तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे यमकेश्वर-कांडी मार्ग पर गणोशपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी मंच इंद्रदत्त शर्मा (55) , निवासी आमणी, पट्टी उदयपुर तल्ला, यमकेश्वर हॉल निवासी गीतानगर, ऋषिकेश, पूर्व प्रधान कोठार एवं पत्रकार सत्यपाल सिंह पयाल (40) निवासी कोठार, यमकेश्वर, हाल निवासी बापूग्राम, ऋषिकेश, कांस्टेबल नरेन्द्र चौधरी (36) पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम टिकोला, थाना मंगलौर, महिपाल सिंह राणा (52) पुत्र जीत सिंह निवासी घट्टूघाट, मराल, यमकेश्वर, मोहन सिंह बिष्ट (24) पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम बुमई, किमसार, यमकेश्वर हॉल निवासी मनसा देवी, ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नरेन्द्र चौधरी नीलकंठ पुलिस चौकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। कार को आंदोलनकारी इंद्रदत्त शर्मा चला रहे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव खाई से निकाले।

एसडीएम से वार्ता को जा रहे थे शर्मा

इन दिनों यमकेश्वर ब्लॉक में नीलकंठ मंदिर के अधिग्रहण को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन कर रहे हैं। वे वैष्णों देवी श्रइन बोर्ड की तर्ज पर नीलकंठ मंदिर की व्यवस्था बनाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हैं। तीन दिन पहले इंद्रदत्त शर्मा ने मांगें न मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिस पर सोमवार को एसडीएम यमकेश्वर ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए यमकेश्वर तहसील मुख्यालय बुलाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.