Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कारोबार शुरु होते ही सेंसेक्स 348 अंक उछला

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 347.59 अंक यानि 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,594.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 115.10 अंक यानि 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,367.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद दिग्गज कंपनियों में अंतिम घंटे में हुई तेज लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार आधा फीसदी की बढ़त में रहे।

दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 193.66 अंक की छलांग लगाकर 33,246.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त में 10,252.10 अंक पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण बीएसई के 20 समूहों में से 15 के सूचकांक हरे निशान में रहे। तेल एवं गैस में सर्वाधिक 0.99 प्रतिशत की बढ़त रही। ऊर्जा समूह में 0.91 प्रतिशत की तेजी देखी गयी। 

सेंसेक्स की कंपनियों में सिप्ला, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस जैसी कंपनियों में अंतिम घंटे में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। डॉ. रेड्डीज लैब ने सेंसेक्स में सर्वाधिक 2.30 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया। सिप्ला के शेयर भी लगभग सवा दो प्रतिशत चढ़े। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी आईटीसी के शेयर ढाई प्रतिशत से ज्यादा फिसल गए।