Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कश्मीर में जोरदार बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली समेत आसपास के इलाकों में शनिवार रात जोरदार बर्फबारी हुई है। उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हुए हिमपात के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। इससे राज्य का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है। पहाड़ी इलाकाें में शुरू हुए बर्फबारी के नए दौर से मैदानी इलाकों में फिर एक बार ठंड बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, डलहौजी में 30 सेमी, मनाली में 23 सेमी, केलंग में 9 सेमी, कुफरी और कल्पा में 8-8 सेमी और शिमला में 3.5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई।

इसके अलावा किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी बर्फ गिरी है। शिमला में जनवरी में यह दूसरा और मौसम का तीसरा हिमपात है। इससे पहले यहां 6 जनवरी और 12 दिसम्बर को बर्फ गिरी थी। बर्फबारी की वजह से कुफरी, फागू, नारकंडा और खड़ा पत्थर का शिमला के ऊपर इलाकों से सड़क संपर्क टूट गया है। शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग भी बन्द हो गया है।