Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कपिल देव ने जताया डर, इतनी मेहनत करेंगे तो विराट कोहली जल्दी हो जाएंगे ‘बूढ़े’

kapil-virat-_660_121412022612नई दिल्ली । दुनिया के महान ऑलराउंडर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को इस बात का डर है कि विराट कोहली बहुत ज्यादा खेलने और अत्यधिक वर्कआउट करने से जल्दी न थक जाएं। कपिल ने कहा कि है विराट इस समय काफी अच्छा खेल रहे हैं। कपिल ने विराट की तुलना वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर से की।

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को लगता है कि शारीरिक तौर पर अत्यधिक फिट होने से कोहली का शरीर आने वाले दिनों में कमजोर हो सकता है या कह लें कि बूढ़ा हो सकता है।

कपिल ने कहा है, ‘यह काफी डरावना है कि कोहली काफी तेजी से महानता की ओर बढ़ रहा है। इससे आपके अंदर एक डर भी पैदा होता है। बहुत ज्यादा वर्कआउट, आने वाले सालों में उन्हें जल्दी थका सकता है। वह रिचर्ड्स और सचिन का मिश्रण हैं। आने वाले समय में लोग ब्रैडमैन से आगे उसका उदाहरण दिया करेंगे।’

भारत को 1983 में विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने कहा कि कोहली जब बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाज को बाउंड्री मारकर बोलते हैं, ‘जाओ बॉल फेंको।’ उन्होंने कहा, ‘वह बैटिंग के मुंबई स्कूल से नहीं हैं, जहां यह सिखाया जाता है कि बॉलर को चौका मारकर उसकी आंखों में मत देखो, जिससे उसे गुस्सा आए और वह आपका विकेट ले जाए।’

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वह तकीनीक तौर पर भी बहुत मजबूत हैं। कभी-कभी वह गेंद की लेंथ इतनी जल्दी पढ़कर उस पर शॉट खेलते हैं, जिसे देखकर आप केवल हैरान ही हो सकते हैं।

कपिल ने कहा है कि जब आप इतनी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं, तो मसल्स जल्दी थक जाते हैं। ज्यादा वर्कआउट करने से खिलाड़ी के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ जाता है। यही कारण है, जो मुझे डराता है कि कहीं विराट अपनी सारी ताकत एकसाथ न खर्च कर दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.