Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

और बेहतर नजर आएगा मस्कारा

mascara-_58fec7d6a8f31आँखों की खूबसूरती के लिए पहले के जमाने में महिलाएं काजल लगाया करती थी लेकिन अब जमाना बदल गया है और खूबसूरती बढ़ाने वाली चीजे भी। आजकल तो आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हजारो प्रोडक्ट्स आपको मिल जायेंगे।

मस्कारा भी एक ऐसा ही प्रोडक्ट है जो आँखों की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. मस्कारा लगाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ऊपर की आईलैशेज पर मस्कारा लगाते समय नीचे की ओर देखें और अंदर से बाहर की ओर मस्कारा लगाएं। इसी प्रकार नीचे की ओर आईलैशेज पर मस्कारा लगाते समय ऊपर की ओर देखें और अंदर से बाहर की ओर मस्कारा लगाएं। मस्कारा हमेशा वाटरप्रूफ ही इस्तेमाल में लाएं।

पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए मस्कारा का एक कोट लगाएं और पलकों पर हल्का-सा पाउडर लगाएं। इसके बाद दोबारा मस्कारे का एक और कोट लगाने से यह ज्यादा घनी और सुंदर दिखेंगी। अक्सर लोग सिर्फ उपर के आइलैशेस में मस्कारा लगाते हैं लेकिन अगर आप अपनी आंखों को ज्यादा बड़ा दिखाना चाहते हैं तो नीचे के आइलैशेस पर भी हल्का मस्कारा अप्लाय करें। किसी भी काम को आराम से करेंगे तो उस काम के बेहतर होने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है. मस्कारा लगाते वक्त भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और इसे पूरे इत्मीनान के साथ लगाना चाहिए ताकि आप अपना मनचाहा लुक पा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.