Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

औरंगाबाद के पटाखा बाजार में लगी आग, 150 दुकानें जलकर खाक

aurangabad-29-10-2016-1477728919_storyimageमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटाखा बाजार में आग लगने से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की मशक्कत जारी है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है।

दमकलकर्मियों के साथ आम लोग भी आग बुझाने के कार्य में मदद कर रहे हैं। इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग इतनी भयंकर है कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आग पहले एक दुकान में लगी थी और देखते ही देखते ये आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई। इसकी चपेट में करीब 150 दुकानें आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों कर कहना है कि आगजनी की घटना से आस-पास खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.