Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऑस्ट्रेलिया में पूर्व चर्च को गुरुद्वारे में बदलने का आग्रह

कैनबरा| ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के गीलोंग शहर में अपना पहला धर्मस्थल स्थापित किए जाने के उद्देश्य के साथ यहां के सिख नेताओं ने एक पूर्व चर्च की इमारत को गुरुद्वारे में बदलने का आग्रह किया है ताकि रोज की प्रार्थनाएं और साप्ताहिक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम हो सकें। एक स्थानीय दैनिक गीलोंग एडवरटाइजर की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग्रह के साथ एक आवेदन सिटी ऑफ ग्रेटर गीलोंग काउंसिल में दर्ज कराया गया है। इसमें पूर्व की एक साउथ गीलोंग यूनिटिंग चर्च की इमारत को एक सिख गुरुद्वारे में बदलने की अपील की गई है।pic-1

आवेदक प्रभजोत सिंत धालीवल ने कहा कि गीलोंग में 20 साल से ज्यादा समय से रह रहे सिखों का यहां कोई खुद का धार्मिक ठिकाना नहीं है। इससे समुदाय के लोगों को प्रार्थना करने और समाजिक समारोहों के लिए मेलबर्न जाना पड़ता है।

मूराबोल/फयान स्ट्रीट स्थित इस स्थल को साल 2013 में करीब 45 लाख डॉलर में बेच दिया गया था। इसमें चर्च और यूनिटिगकेयर मुख्यालय भी शामिल था।

 इस संपत्ति को मेलबर्न के एकासिया कॉलेज के कर्ज को चुकाने के लिए बेचा गया।

अखबार के मुताबिक, नई योजना के तहत गुरुद्वारे की स्थापना चर्च के पुराने संडे स्कूल की इमारत में की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.