Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़का यह भारतीय दिग्गज, सुनाई खरी-खोटी

sunil-1438757366नई दिल्ली । भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के रवैये और कवरेज के तरीके पर नाराजगी जाहिर की है। गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम और क्रिकेट प्रेमियों को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि वह टीम के सहयोगी स्टाफ की तरह बर्ताव करता है। 

गावस्कर ने कहा,’हमें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। उसका रवैया टीम के सहयोगी स्टाफ की तरह रहता है। अब फोकस मैदान के बाहर के मसलों पर नहीं बल्कि मैदान के भीतर रहना चाहिए।’
पूर्व भारतीय कप्तान ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘अब बात क्रिकेट की होनी चाहिए क्योंकि विराट कोहली या स्टीव स्मिथ किसी ने भी डीआरएस मसले पर बात नहीं की, लेकिन मीडिया ने बात का बतंगड़ बना दिया। 67 साल के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘DRS पर दोनों कप्तानों को जो कुछ कहना था, वह उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट के अंतिम दिन ही कह दिया था। अब मीडिया इस बात को तूल दे रहा है नहीं तो दोनों कप्तानों के बीच अब कुछ भी नहीं है। यह समय क्रिकेट पर फोकस करने का है। पिछले दोनों टेस्ट में दोनों टीमों ने जो अच्छी क्रिकेट खेली उसको इस एक घटना ने भुला दिया।’

गावस्कर ने जोर देकर कहा कि दोनों टीमों में नोंक-झोंक जुबान से कम खेल से ज्यादा होनी चाहिए। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दूसरे टेस्ट में स्मिथ के सामने मुंह बनाकर उनकी उन्हें चिढ़ाया था, जिस पर स्लिप में खड़े कप्तान कोहली भी मुस्कुरा रहा थे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ियों को आक्रामक होना चाहिए, लेकिन वह आक्रामकता उनके खेल में ही दिखनी चाहिए, किसी और चीज में नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.