Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एसिड अटैक सर्वाइवर सपना ने बनाई वीडियो सीवी ताकि न लगे किसी को डर

sapna-1 सुख-दुख लाइफ का हिस्सा है, लेकिन जीवन में ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो इंसान की जिंदगी बदल कर रख देते हैं। कभी-कभी इन हादसों के निशान जिंदगी भर साथ रहते हैं और उनके साथ जीना पड़ता है, एसिड अटैक सर्वाइवर इन जख्मों के साथ पूरी जिंदगी गुजारते हैं। इनकी कहानी सुनकर भले ही हमदर्दी हो, लेकिन इनके हौसलों की उड़ान ऊँची होती है। एसिड अटैक सर्वाइवर सपना ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। सपना ने एक वीडियो सीवी यूट्यूब पर अपलोड की है। सपना ने सीवी में अपना परिचय दिया है। सपना कह रही हैं कि वह डांसिंग, सिलाई, और ज्वेलरी मेकिंग कर सकती हैं. अगर आपके पास इन सब से जुड़ी कोई जॉब हो तो उन्हें हायर कर सकते हैं।

एसिड अटैक सर्वाइवर सपना ने बनाई वीडियो सीवी 

सपना को किसी तरह का काम करने में डर नहीं लगता. लेकिन लोगों को उनके चेहरे से डर लग सकता है। इसलिए उन्होंने वीडियो सीवी बनाई। सपना ने अपने रास्ते में आने वाली सभी मुसीबतों का डटकर सामना किया है। सपना स्किल नॉट स्कार्स नामक संस्था के साथ मिलकर काम कर रही हैं।  यह एसिड अटैक का शिकार हुई महिलाओं की मदद करता है। वह ग्लू फैक्ट्री में काम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.