Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एप्पल का बाजार पूंजीकरण पहली बार 800 अरब डॉलर से अधिक

2016_7image_14_03_400744382apple-llसैन फ्रांसिस्को| प्रौद्योगिकी दिग्गज एप्पल इंक का बाजार पूंजीकरण पहली बार 800 अरब डॉलर को पार कर गया है। इसके साथ ही यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसका इतना विशाल मूल्यांकन किया गया है। फोर्चून की रपट के मुताबिक, इस खबर के बाद सोमवार को एप्पल का शेयर 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 153.01 डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले निवेश फर्म ड्रेक्सेल हैमिल्टन के विश्लेषक ब्रायन व्हाइट ने एप्पल के शेयरों का मूल्य लक्ष्य 185 से 202 डॉलर तय किया था, जो 1000 करोड़ डॉलर से अधिक का बाजार मूल्यांकन है।

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसका बाजार मूल्यांकन 653 अरब डॉलर है। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट है, जिसका बाजार मूल्यांकन 532 अरब डॉलर है।

मई की शुरुआत में जारी कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक एप्पल ने साल 2017 के पहले तीन महीनों में 5.08 करोड़ आईफोन्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर एक फीसदी कम है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिक्री में कमी का कारण ग्राहकों द्वारा अगले आईफोन का इंतजार करना बताया, जिसे 2017 के अंत तक जारी किया जाएगा।

आईफोन 7 प्लस की बिक्री से कंपनी के राजस्व में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 33.2 अरब डॉलर रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.