Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एनीमिया से इस बीमारी का बढ़ सकता है खतरा

अध्ययन से पता चला है कि ऑयरन डिफिशेंसी एनीमिया (आइडीए) और सुनने की क्षमता में कमी के बीच सीधा जुड़ाव है।

02_01_2017-anemia

यह भली तरह हम जानते हैं कि आहार में ऑयरन के अभाव से खून की कमी हो जाती है जो एनीमिया की वजह बनती है। अब नए शोध का दावा है कि इस बीमारी से कम सुनाई पड़ने या बहरेपन का खतरा बढ़ सकता है।अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि अध्ययन के निष्कर्षो से एनीमिया के चलते बहरेपन के खतरे की जल्दी पहचान करने और इसका सटीक उपचार खोजने में मदद मिल सकती है।

अध्ययन में 21 साल से लेकर 91 साल की उम्र वाले तीन लाख से अधिक एनीमिया पीडि़तों पर गौर किया गया। इनके आंकड़ों के अध्ययन से पता चला कि ऑयरन डिफिशेंसी एनीमिया (आइडीए) और सुनने की क्षमता में कमी के बीच सीधा जुड़ाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.