Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एथनिक ड्रेस के साथ बेस्ट है ये ईयररिंग्स

tt_58d41e51ef089किसी भी शादी या पार्टी में एथनिक वेयर सबसे बेस्ट होता है.लेकिन सिर्फ कपड़ो से आप परफेक्ट लुक नहीं पा सकती है.आपका लुक तभी कम्पलीट होता है जब आप कपड़ो के साथ बेस्ट जूलरी का चुनाव करे.अगर आप हैवी जूलरी पहनना पसंद नहीं करती है तो सिर्फ ईयररिंग्स का सही चुनाव आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है.

1-अगर आप कुछ यूनिक ट्राय करना चाहती है तो गोल्डन और सिल्वर की जगह  फ्लोरल चांदबाली ट्राय करें. बीच वेडिंग के लिए ये चांदबाली बेहद खूबसूरत लगेंगी.

2- क्लासी लुक के लिये मोतियों वाली लेयर्ड चांदबाली बेस्ट ऑप्शन है.इसे अपनी हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकती है.

3-अगर आप ग्रीन स्टोन वाली वियर कर रही है तो गोल्ड चांदबाली में घुंघरू डिज़ाइन वाली ईयररिंग्स सही रहेगी.

4- पाटियाला सूट के साथ कलरफुल स्टोन्स वाली चांदबाली परफेक्ट होती है. ये आपको कम्पलीट देगी.

5-लहंगे या साड़ी के साथ पहनने के लिए पर्ल और व्हाइट स्टोन्स वाली ईयररिंग्स कैरी करें. गोल्डन होने की वजह से ये किसी भी कलर की साड़ी पर जंचेगी.

6-हैवी लुक के लिए वाइट स्टोन वाली ईयररिंग्स परफेक्ट होती है. इन्हें हैवी पंजाबी सूट या लहंगे के साथ कैरी करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.