Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एडुअर्ड फिलिप को फिर से नियुक्त किया फ़्रांस का प्रधानमंत्री

philip_59488a69ab061पेरिस : फ़्रांस में दूसरे चरण के संसदीय चुनाव के बाद सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एडुअर्ड फिलिप को फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. अब फिलिप बुधवार को नई सरकार का गठन करेंगे

गौरतलब है कि रविवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में मैक्रों की पार्टी को नेशनल असेंबली में भारी बहुमत मिला है. इस जीत से उनके यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक और कारोबार अनुकूल एजेंडे को जारी रखने का जनादेश मिल गया है. आपको जानकारी दे दें कि उनकी पार्टी आरईएम और सहयोगियों ने नेशनल असेंबली की 577 सीटों में से 350 सीटों पर जीत हासिल की है.

स्मरण रहे कि मैक्रों मई में फ्रांस के राष्ट्रपति बने थे . उनके राष्ट्रपति बनने के बाद तय किये गए कार्यक्रम के अनुसार यह संसदीय चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में मैक्रों की पार्टी को जबरदस्त बहुमत मिल जाने से पार्टी अब जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर सकेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा एडुअर्ड फिलिप को फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने से इन संभावनाओं को बल मिला है. फ़्रांस के नव नियुक्त प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप बुधवार को अपनी नई सरकार बनाएंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published.