Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक अफवाह पर गांव बना उन्मादी

रुद्रपुर। मदनपुर में एक अफवाह ने गांव के हजारों लोगों को उन्मादी बना दिया। कुछ शरारतीतत्वों के बहकावे में आकर भीड़ हिंसात्मक हो गई। घटना की पृष्ठभूमि में एक युवक के लापता होने के बाद शव मिलना बताया गया। मदनपुर के कोटिया मोहल्ले का रहने वाला 22 वर्षीय रहमतुल्ला अंसारी लापता था। वह 30 तारीख को शौच के लिए खेत में गया था लेकिन नहीं लौटा।_1483636936
 
परिवार के लोगों ने थाने में सूचना दी। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिवार के लोगों को एसपी से मिलना पड़ा। बुधवार को जब उसका शव केवटलिया गांव के पास राप्ती किनारे मिला तो गांव के कुछ युवक घटनास्थल पर पहुंच गए। युवकों ने केवटलिया गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर शव को पानी फेंकने का आरोप लगाया और पुलिस से उलझ गए।

इसी दौरान कुछ युवक गांव में आकर रहमतुल्ला की हत्या कर शरीर क्षत विक्षत करने की अफवाह फैला दी। अफवाह पूरे गांव में फैल गई। लोग आगबबूला हो गए। गांव की औरतें, बच्चों ने हाथ में मिट्टी का तेल का गैलन, लाठी, डंडा लेकर थाने पर धावा बोल दिया। उन्माद में लोग बिना सोचे-समझे भीड़ का हिस्सा बनते गए। कुछ शरारतीतत्वों ने मदनपुर के अमन और शांति में खलल डाल दी।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.