Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस बार भी वोट नही डाल पाएंगे पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी

AB_Vajpayee_smiling_650लखनऊ : यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत 19 फरवरी को राजधानी लखनऊ सहित 12 जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लखनऊ (सेंट्रल) के वोटर नंबर 141 का सबको इंतज़ार रहेगा. बता दें कि स्वास्थ्यगत कारणों से यह वोटर इस बार भी वह अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. यानी इस बार भी उनका इन्तजार बेमानी ही रहेगा. जी हाँ हम बात कर रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की, जो लखनऊ से लगातार 5 बार सांसद रहे. लखनऊ से उनका रिश्ता बेहद गहरा रहा है. वे यहां के मतदाता हैं, लेकिन फिलहाल वह लंबे समय से अस्वस्थ हैं.

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लखनऊ नगर निगम के कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र में मतदाता के तौर पर दर्ज है. उनके वोट कार्ड का नंबर XGF0929877 है. वाजपेयी लखनऊ से 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद चुने गए थे. उनके करीबी शिव कुमार ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आखिरी बार 2004 के लोकसभा चुनावों में वोट डाला था. यह उनके द्वारा लड़ा गया आखिरी चुनाव भी था. इसके बाद वह न ही 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में वोट डाल पाए और न ही 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में.

बता दें कि अटल जी उम्र से जुड़ी बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे हैं और फिलहाल दिल्ली स्थित आवास में उनकी देखभाल की जाती है. शिव कुमार ने कहा कि पिछले कुछ सालों की तरह वह इस बार भी वोट नहीं डाल पाएंगे. यानी लखनऊ के लोगों के लिए इस बार भी वोटर नम्बर 141 का इन्तजार बेमानी ही रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.