Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इशात हुसैन होंगे TCS के नए चेयरमैन, लेंगे मिस्‍त्री की जगह

मुंबई। इशात हुसैन को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की खबर बाहर आते ही शेयर बाजार में टाटा के शेयर्स में 2 प्रतिशत तक का उछाल नजर आया। बता दें कि इशात हुसैन1 जुलाई 1999 को टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए थे। टाटा संस के बोर्ड में आने से पहले वे टाटा स्टील में लगभग 10 साल तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक वित्त के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने टाटा स्टील, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा टेलीसर्विसेज और टाइटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कई टाटा कंपनियों के बोर्ड में कार्य किया है।ishaat-husain-415x246

इसके अलावा हुसैन भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के प्राथमिक बाजार सलाहकार समिति (सेबी) के सदस्य भी हैं। अप्रैल 2005 में उन्हें व्यापार बोर्ड के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया था। इसके बाद नवंबर 2006 में उन्हें बम्बई स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के जनहित निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था।

आपको बता दें कि रतन टाटा ने सायरस को अचानक इस पद से हटा दिया था । बताया जाता है कि बोर्ड सायरस मिस्त्री के काम से खुश नहीं था। इस मुद्दे पर टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन ने कहा था कि समूह की भावी सफलता के लिए साइरस का हटाया जाना बेहद जरूरी था। इससे पूर्व मिस्त्री ने अपने हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि डोकोमो से जुड़े विवाद को लेकर लिए गए हर फैसले में रतन भी शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.