Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इलाज के लिए विदेश जाएंगे इरफान खान: भूषण कुमार

हाल ही में फिल्म अभिनेता इरफान खान के रेयर डिज़ीज़ वाले ट्वीट के बाद से बॉलिवुड से जुड़े सभी कलाकार और इरफान खान के फैन्स उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं और चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द अपने अच्छे स्वास्थ्य की खुशखबरी सबको दें। इरफान के इलाज और हेल्थ से जुड़ी एक नई जानकारी फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने दी उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने इरफान से मुलाकात की है और इरफान अपने इलाज के लिए आउट ऑफ इंडिया जाने वाले हैं। भूषन कुमार ने कहा, ‘यह बहुत ही सेंसेटिव बात है। हमारी प्रार्थनाएं इरफान के साथ हैं। वह जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे। वह अपना इलाज कराने के लिए भारत के बाहर जा रहे हैं। हम यही प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी से वह ठीक होकर वापस आ जाएं और जिस ऐक्टिंग के काम से उन्हें सबसे ज्यादा प्यार है… अपना वही काम शुरू करें। हाल ही में मैं उनसे मिला.. तो उन्होंने अपनी सेहत की जानकारी के बाद हमारी फिल्म ब्लैकमेल की रिलीज़ के बारे में बात की और कहा कि इस फिल्म को अच्छी तरह रिलीज़ करें। दुर्भाग्यवश बीमारी की वजह से फिल्म की रिलीज़ और प्रमोशन में शामिल न होने पर खेद भी जताया।’ 

पिछले दिनों इरफान की पत्नी सुत्पा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह कहा कि इरफान एक योद्धा हैं और वह जीवन की हर रुकावट से बहुत खूबसूरती से लड़ रहे हैं। अब फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने भी इरफान को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं कि उनके चाहने वालों को सुकून मिल सकता है। 

इरफान को लेकर पीकू जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक शूजित सरकार ने कहा, ‘इरफान जैसे बड़े ऐक्टर जिन्हें हम भारत मे हॉलिवुड ऐक्टर कहते हैं, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है, मैं उनसे इस खबर (रेयर डिज़ीज) के बाद तीन बार मिल चुका हूं। वह फिर एक प्रेस स्टेटमेंट देंगे। आपके जो भी सवाल हैं उन सभी सवालों के जवाब उनके अगले स्टेटमेंट में होंगे। इरफान बहुत ही अच्छे इंसान हैं, मैं उनके बेहद करीब हूं। आप लोग अब उनकी बिल्कुल भी चिंता न करें वह अब अच्छे हो गए हैं।’ 

अपनी बीमारी को लेकर इरफान ने ट्विटर पर लिखा था, ‘कभी-कभी आप एसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है। मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी।’ उन्होंने आगे लिखा था, ‘ मैंने कभी हार नहीं मानी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं हम सबसे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। तब तक आप लोग कृपया कुछ अंदाजा न लगाएं क्योंकि हफ्ते-दस दिन में जब सभी जांच के रिपोर्ट्स आ जाएंगे तब मैं खुद ही अपनी कहानी आपको बताऊंगा। तब तक के लिए मेरे लिए दुआ करें।’