Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंग्लैंड टीम कैप्टन इयॉन बोले-‘शाहरुख मेरा दोस्त, विराट बेस्ट प्लेयर’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम कैप्टन इयॉन मॉर्गन जब स्कूल पहुंचे तो उनका हाव-भाव देखने लायक था। मॉर्गन ने स्कूली बच्चों से दिल खोलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोहली सबसे अच्छे प्लेयर हैं और शाहरुख खान उनके अच्छे दोस्त हैं।

कप्तान इयॉन मॉर्गन कानपुर के जीडी गोयनका स्कूल में पहुंचे थे। उनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन चंदन अग्रवाल ने किया। इस दौरान इयॉन ने बच्चों से हालचाल पूछा। इसके बाद वह केजी की क्लास में गए। वहां उन्होंने नन्हें-मुन्हों को क्ले से विकेट बनाकर दिखाया। बच्चों ने एक-एक करके उनसे सवाल पूछे।  eyon_1485330024
सवाल- आपकी स्ट्रेटजी क्या है। एग्रेसिव मैच खेलेंगे या डिफेंसिव
जवाब- नहीं हम अपना नेचुरल गेम खेलेंगे। बहुत ज्यादा एग्रेसिव नहीं पर आखिरी के ओवरों में जरूर अटैकिंग रहेंगे।
सवाल- पिंक बॉल के साथ आपका कैसा अनुभव है। यह सफेद और लाल से किस तरह भिन्न है
जवाब- मैंने पिंक बॉल से मुश्किल से 4 या 6 मैच खेले हैं। सभी गेंदों के साथ सेम फैक्टर होता है। बस मैच में सब कुछ पिच पर निर्भर होता है।
सवाल- आपकी नजर में सबसे अच्छा प्लेयर कौन है।
जवाब- कोहली, वाकई में कोहली सबसे अच्छे प्लेयर हैं। कोहली के बाद मेरी नजर में दूसरे सबसे अच्छे प्लेयर जो रूट हैं।
सवाल- क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विराट कोहली के गेम से डर है।
जवाब- नहीं, एसी कोई बात नहीं है। 
सवाल- क्या आप बालीवुड  मूवी देखते हैं
जवाब- हां पहले मैं बॉलीवुड के बारे में नहीं जानता था। बाद में मैने आईपीएल के चलते शाहरुख खान को जाना वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। मैने उनकी रावन मूवी देखी है।
सवाल- बालीवुड एक्ट्रेस के बारे में क्या कहना है
जवाब- नहीं मैं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं जानता।
सवाल- आप इतनी अच्छी फिटनेस कैसे बरकरार रखते हैं।
जवाब- फिटनेस के लिए हार्ड वर्क जरूरी है। इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अच्छा खाएं और खूब मेहनत करें।
26 जनवरी स्पेशल दिन
जब कप्तान इयॉन मॉर्गन से 26 जनवरी के बारे में पूछा गया तो बोले हां 26 जनवरी को भारत का रिपब्लिक डे होता है और साथ ही आस्ट्रेलिया का नेशनल डे भी इसी दिन होता है।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.