Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आयुर्वेद के रामबाण उपायों से असमय हुए सफ़ेद बालों को काले करने का उपाय

प्रदेश जागरण : बालों का सफेद होना उम्र बढ़ने के साथ-साथ प्रारंभ हो जाता है। लेकिन तब क्‍या जब आपकी उम्र अभी केवल 25 की हो और सिर तथा दाढ़ी के बाल अभी से ही सफेद दिखाई देने लगे हों ? यह एक बुरे सपने की तरह ही भयानक हो सकता है। कभी कभी बालों का सफेद होना शरीर में मेलानिन की कमी की वजह से या फिर भोजन में ठीक प्रकार का पोषण ना मिल पाने की वजह से होता है।

हमारे शरीर में कई कोशिकाएं हैं जो एक साथ काम करती हैं और हमारे बालों को रंग प्रदान करती हैं, लेकिन अगर उन्‍हें सही पोषण ना मिले तो, उनके काम में बाधा आने लगती है, जिसके कारण बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं।

तो अब ऐसा क्‍या करें कि सिर के सफेद बाल काले हो जाएं ? बालों को काला करने के लिये बाजारु तेल और दवाइयों का सहारा लेने से अच्‍छा है कि आप प्राकृतिक उपचार अपनाएं। आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपचारों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने सफेद होते हुए बालों को काला कर सकते हैं। यह नुस्‍खे बालों तथा सफेद होती हुइ दाढ़ी के बालों को काला करने में असरदार होगें

कडी पत्ता

100 एम पानी में थोडी सी कडी पत्तियों को डाल कर तब तक उबालें जब तक कि पानी आधा ना हो जाए। पानी आधा हो जाने के बाद इसे पी लें। रोजाना यह उपचार आजमाने से आपको फायदा मिलेगा।

कडी पत्ता और नारियल तेल

curry-leaves-health-benefits

थोडी सी कडी पत्ती ले कर उसे नारियल तेल में डाल कर उबालें। यह तेल हल्का ठंडा हो जाए तब इससे अपने सिर और दाढी की मालिश करें।

कडी पत्ता और आमला पाउडर

Amla powder

थोडी सी कडी पत्ती ले कर उसे पानी में उबाल कर पानी को आधा कर लें। उबलते पानी में आमला पाउडर मिलाएं। फिर जब पानी हल्का ठंडा हो जाए तब उसे पी लें।

एक महीने तक आपको रोजाना आमला जूस पीना चाहिये। यह बहुत ही प्रभावशाली उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.