Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आने वाली है फोर्ड की सबसे पावरफुल कार, इसमें है 700 हॉर्सपावर का इंजन

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी सबसे पावरफुल कार लेकर आने वाली है। फोर्ड की हाल ही में Shelby GT500 Mustang कार की कुछ झलकियां देखने को मिली है। फोर्ड ने इसकी घोषणा डेट्रॉयट ऑटो शो में की। कार का टीजर विडियो जारी किया गया है जिसमें कुछ फीचर्स देखे गए है। इस कार में 700 हॉर्सपावर का इंजन लगा है। इसलिए यह सबसे अधिक पावरफुल कार मानी जा रही है।

इसके अलावा कार में फ्रंट एयर इनटेक, बड़ा स्पॉयलर दिया गया है। GT500 का पावर आउटपुट Ford GT सुपरकार से भी ज्यादा होगा। कार में 5.2 लीटर वी8 इंजन दिया है जो 700 बीएचपी की पावर पैदा करता है। इसके अलावा GT500 करीब 100 पाउंड Hellcat से हल्की होगी जिससे वह और बेहतर परफॉर्म करेगी।

1967 में पहली Shelby GT500 नजर आई थी। आज की GT500 के मुकाबले उस कार में हार्सपावर आधा था। हाल की जिसका प्रॉडक्शन 2015 में बंद हो गया, भी 5.8-लीटर V8 इंजन से 662 हार्सपावर जेनरेट करती थी।

फिलहाल फोर्ड ने नई GT500 के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं बताई हैं जैसे इसमें किस तरह का इंजन होगा या कब आम लोगों के सामने यह पेश होगी। माना जा रहा है कि 2019 में यह लोगों को उपलब्ध होगी।