Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आठ नवंबर के ऐलान के बाद स्विटजरलैण्ड से आ रहे हैं नोटो भरे चार्टेड प्लेन !

bp-23नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही स्विट्जरलैंड से नोटों से भरे बक्से  भारत पहुंच रहे हैं।  ढाई महीनों में करीब 18 चार्टेड प्लेन ज्यूरिक से कोलकाता में उतर चुके हैं। ये स्विस बैंक से आने वाला काला धन नहीं है। इन कार्गो प्लेन में खाली वॉटरमार्क नोट हैं जो कि पश्चिमी मिदनापुर की साल्बुनी करेंसी प्रेस में छापे गए हैं।

इस समय 16 से 17 और चार्टेड कार्गो प्लेन और आने हैं। हर विमान में करीब 280 लकड़ी के बक्से हैं। इन बक्सों में करीब 100 टन नोट आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दो ऐसे और चार्टेड विमान बुधवार और शनिवार को भी पहुंचने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि ये बैंकनोट एक स्विस निर्माता ने बनाए हैं। ये स्विस निर्माता नोटों की सामग्री, पासपोर्ट और वीजा आवेदन को छापता है। इन नोटों की आवाजाही से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस तरह के कार्गो जहाज के जरिए बंदगाहों पर लाए जाते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.