Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज 9 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए आपके शहर का हाल

लगातार बढ़ोतरी के बाद अब देश की तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली राहत देना शुरू किया है। हालांकि, जिस तरह से दाम बढ़े थे उसके मुकाबला यह नाकाफी है लेकिन पिछले तीन-चार दिनों में कटौती हुई है। शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए हैं।मेट्रो शहरों में डीजल के दाम  कोलकात में डीजल 71.66 रुपए मिल रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 73.58 रुपए मिल रहा है चेन्नई की बात करें तो यहां डीजल के दाम 72.97 रुपए है।

खबरों के अनुसार शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की कटौती की गई है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.20 रुपए हो गई है वहीं डीजल की कीमत 69.11 रुपए है।

मेट्रो शहरों में यह हैं आज के दाम

मेट्रो शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 80.84 रुपए मिल रहा है वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.01 रुपए है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल के दाम 81.19 रुपए हो गए हैं।

मेट्रो शहरों में डीजल के दाम

कोलकात में डीजल 71.66 रुपए मिल रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 73.58 रुपए मिल रहा है चेन्नई की बात करें तो यहां डीजल के दाम 72.97 रुपए है।