Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आईसीआईसीआई बैंक लाभ में भारी गिरावट

वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में भारी गिरावट देखी गई .यह 33.7 फीसदी घटकर 2058 करोड़ रुपये हो गया . जबकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 3102.3 करोड़ रुपये रहा था. लेकिन एक बात अच्छी रही कि वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 8.7 फीसदी बढ़कर 5709.1 करोड़ हो गई.गत वर्ष इस अवधि में बैंक की ब्याज आय 5253.3 करोड़ रुपये रही थी.

बता दें कि तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए में कमी आई है जो 7.99 फीसदी से घटकर 7.87 फीसदी रहा .वहीँ तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 4.86 फीसदी से घटकर 4.43 फीसदी रहा.

इसी तरह रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए में वृद्धि देखी गई ,जो 43,148 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,488 करोड़ रुपये हो गया है. आधार पर दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 25,306 करोड़ से घटकर 24,130 करोड़ रुपये हो गया.वहीँ दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की प्रोविजनिंग 2608.7 करोड़ रुपये की तुलना में 4503 करोड़ रुपये रही.