Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा, ‘मंदिरों में ना मनाएं नया साल’

आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मंदिरों में नया साल न मनाएं क्योंकि सरकार का मानना है, ‘यह हिंदू संस्कृति का हिस्सा नहीं है।’

आंध्र प्रदेश के निधि विभाग का अंग माने जाने वाले हिंदू धर्म परिरक्षण ट्रस्ट (एचडीपीटी) ने एक सर्कुलर में कहा, ‘हिंदू संस्कृति के मुताबिक, उगाडी तेलुगू लोगों के लिए नया वर्ष होता है और लोगों को उस दिन मंदिरों में पूजा करनी चाहिए, कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।’ 

एचडीपीटी सचिव विजय राघवाचार्युलु ने कहा, ‘पश्चिमी कैलेंडर में नया साल एक कार्यक्रम मात्र है जबकि उगाडी नए मौसम और बदलती ज्योतिष स्थितियों को दर्शाता है।’