Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

असम के लिए जा रही पचपन ड्रम अल्कोहल बरामद

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर-खीरी।
  • पसगवां कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर 55 ड्रम एल्कोहल पकड़ लिया है।  पसगवां कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चैकी उचैलिया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर एक ट्रक एनएल02एन-2260 से सिंह शुगर मिल्स लिमिटेड डिस्टलरी डिवीजन लक्सर जनपद हरिद्वार की 55 ड्रम (12000 बैरल) अल्कोहल लदी हुई थी। यह शराब असम राज्य के लिए जा रही थी। तभी पसगवां कोतवाली क्षेत्र के सुनौआ तिराहे के निकट मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया। गाड़ी में सवार चालक मुन्ना यादव निवासी दलन चपरा थाना दोकट्टी जिला बलिया, सोनू पुत्र बाबूराम निवासी मठवाल देवता थाना पसगवां को गिरफ्तार कर लिया गया। 

  •   पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह माल मोहम्मद यासीन पुत्र बदरूद्दीन निवासी नई बस्ती रूरा पुलिस चैकी उचैलिया के कहने पर माल लाया जा रहा था। बताते चलें कि मोहम्मद यासीन इस एल्कोहल को शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर आदि जनपदों में सप्लाई करता है। पकड़े गए एल्कोहल की बाजार में कीमत एक लाख रुपये है जिससे करोड़ों रूपये की शराब बनाई जाती है। मोहम्मद यासीन पर इससे पूर्व में भी पसगवां कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
  •   पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुबह 4 बजे हाइवे गस्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी। सूचना पर ट्रक संख्या एनएल-02एन-2260 को रोककर देखा गया तो पूरा ट्रक कवर्ड था। जिसके अंदर 55 ड्रम एल्कोहल बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पकड़ते ही अबकारी निरीक्षक मोहम्मदी वाणी विनायक मिश्रा को सूचना दी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद, मोहम्मदी आबकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक खीरी रामलाल वर्मा ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।