Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अल्टो के बाद सबसे ज्यादा बिकी मारुति की डिजायर

नयी दिल्ली: नए अवतार में मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर अगस्त में पहली बार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. उसने मारुति की ही ऑल्टो को पीछे छोड़ा.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त में दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से सात मारुति सुजुकी इंडिया के हैं. बाकी तीन मॉडल हुंडई मोटर इंडिया के हैं.

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की नई डिजायर इस साल मई में उतारी गई थी. अगस्त में इसकी 26,140 गाड़ियां बिकीं. जबकि इसी दौरान ऑल्टो की बिक्री 21,521 यूनिट रही.

भारतीय बाजार में पिछले एक दशक से ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. पिछले साल अगस्त में डिजायर के पुराने मॉडल की बिक्री 15,766 यूनिट रही थी, वहीं ऑल्टो की 20,919 यूनिट बिकी थी.

इस साल अगस्त में दस सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,190 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 8,671 यूनिट बेची थीं.

चौथा स्थान कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का रहा. इसकी बिक्री 14,396 यूनिट की रही. पिछले साल अगस्त में यह आठवें स्थान पर थी. इसकी बिक्री 9,554 यूनिट रही थी. कंपनी की कॉम्पैक्ट कार वैगन आर 13,907 यूनिटों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही. अगस्त, 2016 में यह 14,571 यूनिटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

मारुति की ही स्विफ्ट बिक्री के लिहाज से छठे स्थान पर रही. कंपनी ने अगस्त में स्विफ्ट की 12,631 गाड़ियां बेचीं. एक साल पहले यह 13,027 यूनिट के आंकड़े के साथ चौथे स्थान पर थी.

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैचबैक ग्रैंड आई10 सातवें स्थान पर रही. इसकी 12,306 यूनिटों की बिक्री हुई. पिछले साल अगस्त में ग्रैंड आई10 की बिक्री 12,957 यूनिट रही थी. कंपनी की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई 20 आठवें स्थान पर रही. अगस्त में कंपनी ने इसकी 11,832 यूनिट बेचीं. एसयूची क्रेटा 10,158 यूनिटों की बिक्री के आंकड़े के साथ नौवें स्थान पर रही.

मारुति सुजुकी की सेलेरियो 9,210 यूनिटों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही. रेनो की क्विड इस बार शीर्ष दस की सूची में स्थान बनाने में कामयाब नहीं रही. पिछले साल अगस्त में यह दस सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में थी.