Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अलीगढ़ दोहरे हत्याकांड को लेकर लोगो ने पुलिसकर्मियो पर किया पथराव

अलीगढ़- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार की कांगे पूरी ना होने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. आपको बता दे कि रेलवे रोड पर 7 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में लोगो ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को जोरदार हंगामा किया. जिसमे उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की. पुलिस पर हुए पथराव से दो थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

गौरतलब है कि 7 अगस्त को सराय बैरागी रेलवे रोड निवासी दो भाई वसीम और आशू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महज़ 6 घंटे में आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि इस मामले में कथित तौर पर एक राजनैतिक पार्टी पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा है, जिसका मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है.

जिसमे शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने मांग पूरी ना होने पर जमकर प्रदर्शन किया, और पुलिस पर पत्थर भी बरसाए. पत्थर बाज़ी को रोकने के लिए एसपी सिटी, एडीएम सिटी प्रदर्शनकारियों को समझाया, लेकिन इस हंगामे के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए, वही पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. वही पुलिस प्रवक्ता ने बताया की फ़िलहाल हंगामे पर काबू पा लिया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.