Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अम्बेडकर जयंती के मौके पर दलित बस्तियों में बांटे कपड़े

अंबेडकरनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द किस तरह प्रभावशाली होते हैं ये दिखाई पडऩे लगा है। कभी दलितों से दूर रही भाजपा आज दलित प्रेम में सराबोर दिखाई पड़ रही है। 14 अप्रैल यानि संविधान के जनक भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के  इस मौके को भाजपा किसी तरह छोडऩा नहीं चाहती और आने वाले दिनों में अपने साथ रखना चाहती है।

अम्बेडकरनगर जिले में अम्बेडकर की जयंती से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेता सेवा रथ बना कर दलित बस्तियों में जाकर दलितों को कपड़े, सामान व अन्य उपहार वितरित कर रहे हैं। इनका कहना है कि भाजपा हमेशा सेवा भाव से ही काम करती रही है। भाजपा  की सोच है कि गांव, गरीब और किसान का उत्थान हो। इसी सेवा भाव से भाजपा दलितों के पास जा रही है और हर दलित बस्ती में जाकर उन्हें इस मौके पर उपहार भेट कर रही है

बाबा साहेब के सम्मान में किया गया कार्यक्रम आयोजित-भाजपा

विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू का कहना है कि बाबा साहेब के सम्मान में भाजपा 6 से 14 अप्रैल तक जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया है। उसी परिप्रेक्ष्य में आज हरिजन बस्ती में वस्त्र वितरण किया जा रहा है। क्योंकि भाजपा की सोच है कि ‘गांव, गरीब, किसान का उत्थान’। इसलिए कपड़ा वितरण करके यह सेवा का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.