Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में रैली के दौरान भड़की हिंसा

1383trump_rallyलॉस एंजिल्स। दक्षिणी कैलिफोर्निया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित रैली में उस समय हिंसा शुरू हो गई, जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने आयोजक महिला पर काली मिर्च का पाउडर स्प्रे कर दिया। बताया जाता है कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने
 
यह घटना लॉस एंजिल्स के निकट बोल्सा चीका स्टेट बीच हुई। घटनास्थल से फेसबुक पर डाले गए वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति, स्प्रे करने वाले नकाबपोश हमलावर को पीट रहा है। इसी वीडियो में नकाबपोश बच कर भाग भी जाता है। आयोजक जेनिफर स्टर्लिंग ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को बताया कि 12 लोगों द्वारा किया गया यह हमला उन पर अचानक हुआ था। हटिंगटन बीच फायर विभाग के मुताबिक इस झड़प में कोई भी घायल नहीं हुआ।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। यद्यपि ‘द टाइम्स’ के मुताबिक कैलिफोर्निया राजमार्ग पर गश्त लगा रही पुलिस ने एक नकाबपोश को उसके भागने के तुरंत बाद ही पकड़ लिया। 

गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप के समर्थन में आयोजित दर्जनों रैलियों में से यह मार्च एक था, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर रैलियों में शामिल हुए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आश्चर्यजनक समर्थन, हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।’’

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.