Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी आस्ट्रेलिया को आजाद होने में लगेगा समय

Australian Prime Minister Malcolm Turnbull announces his new federal cabinet during a media conference at Parliament House in Canberra, Australia, September 20, 2015. Australia got its fifth prime minister in as many years on Monday after the ruling Liberal Party voted to replace Abbott with former investment banker Malcolm Turnbull, following months of infighting and crumbling voter support. REUTERS/David Gray - RTS1Y6E

कैनबरा : आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि आस्ट्रेलिया गणतंत्र बन सकता है, लेकिन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन समाप्त हो जाने के बाद ही ऐसा हो सकता है। आस्ट्रेलियाई रिपब्लिकन मूवमेंट (एआरएम) की 25वीं वर्षगांठ पर बीती रात भोज के अवसर पर टर्नबुल ने कहा कि महारानी अभी शासन कर रही हैं, ऐसे में गणतंत्र बनने के लिए आस्ट्रेलियाई लोगों का समर्थन मिलने की संभावना नहीं है।

 उन्होंने यह भी कहा कि वह निकट भविष्य में इसकी संभावना से इनकार नहीं करते। टर्नबुल ने वर्ष 1993 से 1999 तक रिपब्लिकन आंदोलन का नेतृत्व किया था। इसके लिए 1999 में मतदान में नाकामी मिली थी। टर्नबुल ने शनिवार की रात कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में एक और जनमत संग्रह का समर्थन करेगा।” उन्होंने कहा, “हमें एक परामर्श के लिए जनमत संग्रह कराने की जरूरत होगी जो गणतंत्र के दो नमूनों में एक को चुनने का विकल्प दे। पहला है प्रत्यक्ष चुनाव और दूसरा संसदीय नियुक्ति।” टर्नबुल की यह टिप्पणी एआरएम के मौजूदा प्रमुख पीटर फिट्जसिमंस के इस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा कि पहली बार संसद में बहुमत आस्ट्रेलियाई गणतंत्र के पक्ष में है। शनिवार की रात इस मुद्दे पर टर्नबुल के सतर्क रुख के बाद फिट्जसिमंस ने स्वीकार किया कि इस समूह के समक्ष चुनौनियां हैं। फिट्जसिमंस ने कहा, “वह प्रधानमंत्री हैं। उनका इस क्षेत्र में अनुभव है और वह कह रहे हैं कि कोई गलती न करें, आपको अभी लंबी दूरी तय करनी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.