Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी अभी : iPhone X को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए आप भी….

एप्पल के लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone X की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां उसके पहले दिन ही इंडिया में मात्र 15 मिनट में यह फोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. फेस आईडी टेक्नॉलजी से लैस एप्पल का यह पहला बेजल-लेस आईफोन 3 नवंबर से भारत में उपलब्ध होगा. करीब 1 लाख की कीमत में आने वाले इस फोन का इतना क्रेज है कि प्री-बुकिंग शुरू होने के चंद मिनटों में ही इसके सारे अवेलेबल स्टॉक बिक गए.

हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे पढ़कर आप iPhone X खरीदने से पहले कई बार सोचेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone X का मेंटनंस और रिपेयर कॉस्ट भी इसकी कीमत की तरह इतना महंगा है कि इससे आप आईफोन 7 खरीद सकते हैं. अगर आप आईफोन X की टूटी हुई स्क्रीन को बदलवाते हैं, तो आपको 41,600 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. मतलब आप अगर टूटी स्क्रीन को रिपेयर कराते हैं तो 89 हजार का आपका आईफोन आपको 1 लाख 30 हजार का पड़ जाएगा. लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसका रिपेयरिंग कॉस्ट 41,600 से कम करके 35-38 हजार तक किया जा सकता है.

अगर आप भी अब तक का सबसे महंगे आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यही सलाह देंगे कि खरीदते समय ही इंश्योरेंस करा लें. और जिन लोगों ने इसकी प्री-बुकिंग बगैर इंश्योरेंस ही करा ली है, वो अब बस दुआ करें कि उनके आईफोन की स्क्रीन न टूटे.