Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी-अभी: भूमध्य सागर में पलटी नौका, 20 प्रवासियों की हुई मौत

2837825ब्रसेल्स| भूमध्य सागर में 500 लोगों को लेकर जा रही एक नौका बुधवार को पलट गई, और इस दुर्घटना में कम से कम 20 प्रवासियों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इटली के तटरक्षक ने कहा है कि यह हादसा लीबिया तट से कोई 50 किलोमीटर दूर समुद्र में उस समय घटी, जब नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आ गई और एक तरफ पलट गई, जिसके कारण 200 लोग समुद्र में गिर गए।

तटरक्षक ने एक नौका और माल्टा के एनजीओ, माइग्रैंट ऑफशोर एड स्टेशन की एक जहाज की मदद से कुछ प्रवासियों को समुद्र से बचा लिया और जो लोग नौका में बचे रह गए थे, उन्हें भी वहां से सुरक्षित निकाल लिया। तटरक्षक ने पानी में तैरते 20 शव भी पाए।

यह नौका मंगलवार रात उत्तरी लीबिया के जुवारा शहर से चली थी।

इटली के आंतरिक मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2017 में अबतक 50,000 से अधिक प्रवासी इटली पहुंच चुके हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.