Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी अभी : भारत-चीन सीमा पर आया भूकंप, तिब्बत में 6.9 की तीव्रता से हिली धरती…

शनिवार सुबह भारत-चीन बॉर्डर पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आने की खबर है। चीन के कब्जे वाले तिब्बत का एक बड़ा इलाका इस भूकंप की चपेट में आया है। खबरों के मुताबिक, भूकंप सुबह चार बजे आया था और इसके केंद्र से भारत का जो सबसे नजदीक स्थान है उसकी दूरी 150 किलोमीटर है।
फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस भूकंप ने कितना नुकसान पहुंचाया है। चीन के जिस इलाके में इस भूकंप का प्रभाव सबसे ज्यादा रहा वहां जनसंख्या काफी कम है। 
भूकंप का केंद्र अलोंग से 185 किलोमीटर, फासीघाट से 200 किलोमीटर, तेजू से 244 किलोमीटर और ईटानगर से 330 किलोमीटर दूर था। ये सभी अरुणाचल प्रदेश के शहरों के नाम हैं।