Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी अभी : एक बार फिर सुषमा ने दिखाई दरियादिली, पाकिस्तानी बच्चे को मेडिकल वीजा देने का जारी किया निर्देश

नई दिल्ली: मानवीय सद्भाव जारी रखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को एक पाकिस्तानी बच्चे को भारत में इलाज के वास्ते वीजा जारी करने का निर्देश दिया.

बच्चे के पिता काशिफ चाचा ने अपने बेटे अब्दुल्ला का इलाज कराने के वास्ते ट्विवर पर सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा दिलाने का अनुरोध किया था. उसने लिखा था कि उसे अपने बेटे के यकृत प्रतिरोपण के बाद स्थिति का चिकित्सकीय मूल्यांकन भारत में करवाना है.

मंत्री ने ट्विटर पर जवाब दिया, ‘‘आपके बच्चे का इलाज दवा के अभाव में नहीं प्रभावित होना चाहिए. मैंने भारतीय उच्चायोग को मेडिकल वीजा जारी करने को कहा है. ’’ कासिफ के अनुसार बच्चे की दवाइयां खत्म होने वाली हैं और उसे भारत में तत्काल चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत है. एक अन्य ट्वीट में सुषमा ने कहा कि एक अन्य पाकिस्तानी महिला के लिए भी मेडिकल वीजा मंजूर किया गया है. वह भारत में यकृत की सर्जरी करवाना चाहती है.