Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब बिना आधार के नहीं मिलेगी खाद

खाद के लिए अब आधार अनिवार्य कर दिया गया है। सरकारी केंद्रों के साथ ही प्राईवेट दुकानों में बिना आधार के अब किसानों को उर्वरक नहीं मिल सकेगा। इसके साथ ही उर्वरक की बिक्री को अब ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जहां पीओएस मशीन के जरिए ही किसान उर्वरक खरीद सकेंगे। इन नियमों का कड़ाई से पालन किया जा सके इसके लिए उर्वरक व्यवासियों की एक बैठक भी बुलाई गई।

जून से उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से होगी

cc

बैठक में कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के प्रतिनिधि नितेश राजपूत ने उर्वरक व्यवासियों को बताया, “आगामी एक जून से उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही हो सकेगी। पीओएस मशीन मोबाइल की तरह ही काम करेगी। उसे एक बैट्री से जोड़ा जाएगा। मशीन की बैट्री को एक बार चार्ज किया जाएगा, जिसके बाद वह 24 घंटे तक काम कर सकेगी। उन्होंने बताया कि किसान अब एटीएम कार्ड से उर्वरक खरीद सकेंगे। उर्वरक व्यवसायियों को पीओएस मशीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कृभको की होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.