Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नहीं सहेंगे डिंपल भाभी से छेड़छाड़, अबकी बार मोदी सरकार

_7d40efec-da61-11e6-bfdf-9650955a20b7लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर हद पारने के लिए मशहूर हैं। सपा कार्यकर्ता अपनी गुंडा-गर्दी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। और यही वो मुद्दा है जिसको लेकर विपक्ष पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को घेरता रहता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब सपा कार्यकर्ताओं ने एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी को सपा सांसद डिंपल यादव को भी नहीं छोड़ा।

डिंपल की इलाहाबाद रैली में सपा के युवा कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था। इससे डिंपल यादव काफी नाराज हो गई थीं। उन्‍होंने कहा, ‘आप चिल्‍लाते हो, मुझे डर लगता है… प्‍लीज शांत शांत…। कल अखिलेश भैया आ रहे हैं… तब… बस तुम्‍हारा ही नाम बताने वाली हूं। अच्‍छा कमाल है… मतलब हां… कहां से ट्रेनिंग पाई है। अनुशासन में नहीं है आप। बहुत बुरी बात है।’

डिंपल यादव की रैली में हंगामा होने का मामला अखिलेश यादव के पास भी पहुंच गया। लखनऊ में 26 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो वे बोले, ‘देवरों को डांट दिया तो क्‍या हुआ।’

इतना ही नहीं बल्कि डिंपल यादव की रैली में हंगामा होने पर टि्वटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इस दौरान टि्वटर पर यूजर्स ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। टि्वटर पर उपसाना गाबा ने लिखा है, ‘जब यूपी सीएम की पत्नी डिंपल यादव अपने सपा समर्थकों के बीच सुरक्षित महसूस नहीं करतीं तो कल्पना करो एक असुरक्षित आम महिला कैसा महसूस करती होगी।’ संकेत दक्षा लिखते हैं, ‘अगर तुम लोग गुंडे टाइप कार्यकर्ताओं से डिंपल भाभी को सुरक्षा नहीं दे सके तो यूपी की मां बहन बेटियों की सुरक्षा कैसे करोगे।’ साथ ही दूसरे ट्वीट में संकेत ने लिखा है, ‘तुम लोगो से डिंपल भाभी की सुरक्षा तो हुई नहीं यूपी की मां बहन बेटियों की सुरक्षा क्या ख़ाक करोगे।’ इनके अलावा पन्ना लाल ने लिखा है, ‘जब घर के मुखिया कहेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है तो घर की बेटी से लड़के ऐसे ही व्यवहार करेंगे। डिंपल यादव जी को ये बात समझ जाना चाहिए।’

टि्वटर पर विनोद सिंह ने लिखा है, ‘नहीं, सहेंगे डिंपल भाभी से छेड़छाड़, अबकी बार मोदी सरकार’। वहीं सचिन वाजपेयी ने लिखते हैं, ‘भाभी जी बस कुछ दिन की बात और है फिर भाजपा के राज में आप को डर नहीं लगेगा।’ निशांत श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा है, बेचारी, डिंपल भौजी की समस्या ये है कि वो शिकायत भी नहीं कर सकती।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.