Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपने बयान पर शीला दीक्षित की सफाई-‘राहुल में है परिपक्‍व नेता वाली गंभीरता’

rahul_gandhi_sheila_dixitनई दिल्‍ली। दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने यू टर्न लेते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के बारे में दिए गए अपने पहले वाले बयान से पलट गयी हैं। उन्‍होंने अपने पहले के बयान पर स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा कि उनमें मैच्‍योर नेता वाली गंभीरता है।

गुरुवार को टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्‍यू के दौरान शीला दीक्षित ने कहा था- ‘राहुल गांधी अभी मैच्‍योर नहीं हैं।‘ उनके इस बयान को तुरंत भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने झटक लिया और कहा कि ‘अपरिपक्‍व राहुल को उत्‍तर प्रदेश भेजने के बजाए घर पर रखना चाहिए।

‘Don’t twist my words’ हैशटैग के साथ शीला ने ट्वीटर पर अपने इस बयान पर सफाई दी। उन्‍होंने कहा, ‘राहुल में परिपक्‍व नेता वाली गंभीरता और भावुकता है। उनके शब्द एक साहसी युवा के होते हैं।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published.