Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपने नाखून देखकर जाने कैसा है आपका स्वभाव

नाखून आपकी पूरी सेहत की जानकारी दे देते हैं। नाखूनों पर कहीं एक सफेद निशान, कहीं किसी सिरे पर गुलाबीपन होना या धारियां पड़ने का अर्थ है शरीर में कहीं कोई गंभीर बीमारी पनप रही है। ऐसे ही नाखूनों की शेप भी आपके व्यक्तित्व के राज खोलते है.

• समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं वे चाहे कितने भी उच्च व सभ्य घराने में पैदा हुए हों अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं ऐसे व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते हैं ये अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

• टेढ़े और असामान्य नाखून वाले लोगों की मानसिक स्थिति अचानक बदलकर हिंसक हो जाती है ऐसे लोगों से भी बच कर रहना चाहिए धब्बेदार नाखून वाले लोगों में कहीं न कहीं आपराधिक आदतें छुपी होती हैं। 

• छोटे और पीले नाखून व्यक्ति के मक्कार स्वभाव को प्रदर्शित करते हैं जबकि गोलाकार नाखून व्यक्ति के सशक्त विचारों व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता को बताते हैं।

• पतले व लंबे नाखून वाले लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण कई बार इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे लोग नशे के आदी होते हैं इनके परिजन इनके कारनामों से अक्सर परेशान रहते हैं।