Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपनी स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें लिपस्टिक

ज़रूरी नहीं कि जो लिपस्टिक किसी पर अच्छी लगे वो आप पर भी जंचे. खूबसूरत लुक के लिए हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से इसे चुनें.

लिपस्टिक एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट हैजो हर लड़की के मेकप किट में ज़रूर होता है. चाहे आपको मेकप करना पसंद हो या ना लेकिन यकीनन इसके अलग-अलग शेड्स आपको ज़रूर अट्रैक्ट करते होंगे. पर क्या आप भी बस अच्छा शेड या कोई ऐसा लिप कलर जो किसी पर सूट करता है उसे खरीद लेती हैं. आपकी ये गलती आपके लुक को खराब करती है. तो जानिए कि किस स्किन टोन पर कौन-सा शेड्स जंचेगा.

  • फेयर स्किन

अगर आपका गोरापन गुलाबी ना होकरपीलेपन की तरफ ज़्यादा है तो आप फंकी शेड्स जैसे लाइट ब्राउनकैरेमल्स या ब्रॉन्च शिमर के शेड्स ट्राय करें. वैसे आपको सभी शेड्स सूट करेंगेफिर भी आप अल्ट्रा ब्राइट शेड्स – नियॉन पिंक और ऑरेंज़ को अवॉइड करें.

  • व्हीटिश (गेहुंआ)

ब्राउन टच वाले रेड, बेरी पिंक और ओल्ड रोज़ शेड्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. वैस आप पर सभी लिप कलर अच्छे लगेंगे, लेकिन पिंक शेड्स चुनते वक्त ध्यान रखें कि कभी भी इनके हल्के शेड्स ना खरीदें.इसके अलावा, आप पेस्टल या न्यूड शेड्स भी अवॉइड करें. हमेशा अपनी स्किन टोन से कॉन्ट्रास्टिंग कलर ही चुनें.

  • डस्की स्किन टोन

ऐसी स्किन टोन पर रूबी रेड, पर्पल, बेरी, कॉफी ब्राउन, ब्राइट पिंक, कॉरेल ऐसे ब्राइट लिप कलर अच्छे लगेंगे.लेकिन हां, ब्राइट रेड की जगह आप बरगंडी शेड चुनें. ये आपके स्किन टोन पर ज़्यादा जंचेगा.

  • डार्क स्किन टोन

आप पर बेरी, भूरा, चॉकलेटी, बरगंडी और डीप कॉरेल, वाइन रेड, कॉफी ब्राउन, डीप प्लम और रोज़ शेड्स भी ट्राय करें. इससे आपके चेहरे पर ब्राइटनेस नज़र आएगी और खूबसूरत लुक मिलेगा.मेजेंटा पिंक के अलावा पेस्टल और लाइट शेड्स वाले लिप कलर से दूर ही रहें.

  • इन टिप्स का भी रखें ख्याल

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को अच्छी तरह स्क्रब करके एक अच्छा लिप बाम ज़रूर लगाएं. इससे ये लंबे समय तक खराब नहीं होगी. साथ हींअगर आपके होंठ पतले हैं तो हमेशा लाइट शेड्स वाले लिप कलर ही चुनें. लिपस्टिक लगाने के बाद हमेशा एक टिश्यू पेपर लें और इसे होंठों के बीच रखकर हल्का दबाएं. इससे जब आप चाय-पानी पिएंगी तो ग्लास या कप पर दाग नहीं लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.