Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अंर्तराज्यी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
  • मोहम्मदी पीएनबी को की थी लूटने की कोशिश

  • कई अन्य राज्यों में भी दे चुके हैं वारदातों को अंजाम

  • नेपाल के रहने वाले हैं सभी चोर

मोहम्मदी की पीएनबी को लूटने में नाकाम रहे अंर्तराज्यी चोर गिरोह को दूसरी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने धरदबोचा। गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों ही मूलत: पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। अपराध को अंजाम देने के लिए यह लोग नोएडा में शिफ्ट हुए। यहां रहकर इन्होंने दिल्ली के आस-पास सटे कई राज्यों में भी चोरी की वारदातें अंजाम दीं। 

एसपी एस.चनप्पा ने बताया कि 3/4 फरवरी की रात मोहम्मदी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दीवार काटकर घुसे चोरों ने लाकर को काटकर अंदर रखी नकदी निकालने की कोशिश की थी। गनीमत रही कि गैस खत्म हो जाने के चलते चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। शनिवार होने की वजह से चोर आश्वस्त थे कि बैंक अगले दिन रविवार को भी बंद रहेगी। वह अपना बकाया काम रविवार की रात अंजाम देने वाले थे। इसके लिए साथ लाया सामान भी उन्होंने बैंक में ही छोड़ दिया था। 
  अगले दिन बैंक में एक आवश्यक मीटिंग होने थी। जब स्टाफ बैंक पहुंचा तो वहां कटी दीवारें व सप्लाई लाइन को देख दंग रह गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोरों की तस्वीरें ट्रेस हो गईं। तस्वीरें आने के बाद सीओ मोहम्मदी विजय आनंद ने खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कीं। पुलिस ने इनकी तलाश में दिल्ली, झारखंड व पंजाब सहित प्रदेश के कई जनपदों में इनकी तलाश की। यह चोर मोहम्मदी में दूसरी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सभी एक बंद पड़े पेट्रोल पम्प के परिसर में बैठे थे। 
  मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली। एसओ डीके सिंह, एसएसआई उमेश्र प्रताप यादव, एसआई जय प्रकाश यादव व प्रदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय दीप सिंह, श्याम सिंह, अंकुर तिवारी, पवन सिंह, अजय सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार व गौरव कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने योजना बना रहे चोरों को धरदबोचा। पकड़े गए चोरों ने अपनी पहचान धन सिंह उर्फ मोटू पुत्र मनबीर निवासी पीपल सेल, थाना भारतडी जिला बाजुरी, नैपाल हाल पता सेक्टर 22 नोएडा, चौड़ा गांव थाना सेक्टर-24, जनपद नोएडा, कुलदीप सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी बुटबल थाना सुकानगर, जिला रूपनदेही, नैपाल, हाल पता सेक्टर-22 नोएडा, चौड़ा गांव रघुनाथपुर थाना सेक्टर-24 जनपद नोएडा व चंद्र बहादुर उर्फ राकेश पुत्र राम बहादुर निवासी टोली थाना मौरे चौकी, जिला बाजुरी, नैपाल हाल पता सेक्टर-22 नोएडा, चौड़ा गांव रघुनाथपुर थाना सेक्टर-24 जनपद नोएडा के रूप में की। तीनों ही चोर मूलत: नेपाल के रहने वाले हैं। 
  पुलिस ने इनके कब्जे से पांच आक्सीजन गैस सिलेंडर, एक छोटा एलपीजी गैस का सिलेंडर, दो आक्सीजन गैस रेगुलेटर मय मीटर पाइप के, दो सिलाइड रिंच, तीन सावंल लोहे, एक वायर काटर, दो बड़े पेचकस, एक प्लास, एक छेनी, एक सडसी, ए सुम्भी, पांच छोटे-बड़े वरमा, दो सिलेंडर खोलने की चाबी, दस पीएनबी की सादी पासबुक, एक हजार नशीली प्रतिबंधित डायजापाम की गोलियां, तीन देशी तमंचा, छह जिंदा कारतूस व पांच हजार रुपए नकद बरामद किए।