Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इराक में अगवा की गई महिला पत्रकार रिहा

iraq_fd6ae95a-d275-11e6-a877-a82e4b02bda2बगदाद। बगदाद स्थित अपने घर से पिछले हफ्ते अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा अगवा की गई एक इराकी महिला पत्रकार को मंगलवार को रिहा कर दिया गया।

एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने नाम नहीं उजागर किए जाने की शर्त पर बताया, “आतंकवादी गुट ने अफराह शाकी को अगवा कर लिया था। उन्हें बगदाद में मंगलवार देर रात रिहा कर दिया गया। इस घटना की जांच की जा रही है।” अपहरणकर्ताओं ने शाकी के घर से चुराए गए उनके निजी गहनों और कार को भी वापस कर दिया।

दक्षिणी बगदाद के सैदिया जिले में स्थित पत्रकार शाकी के घर में 26 दिसम्बर 2016 को नकाबपोश हथियारबंद लोग घुस आए थे और उनको (शाकी) अगवा कर लिया था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, उनकी रिहाई के फौरन बाद प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने शाकी को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करने के लिए फोन किया और बाद में उनसे मिलने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.